प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभार्थियों की जानकारी किसी को भी न दें आशा
कबीर बस्ती न्यूजः
संतकबीरनगर। प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना के लाभार्थियों के साथ ही आशा कार्यकर्ता भी अब साइबर ठगों के निशाने पर हैं। साइबर ठग आशा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लाभार्थियों का मोबाइल नम्बर ले रहे हैं तथा फर्जी स्वास्थ्य अधिकारी बनकर उनसे आवश्यक जानकारी लेकर उनके खाते की रकम को उड़ा ले रहे हैं। इसलिए जिले की सभी आशा कार्यकर्ता सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति को लाभार्थी के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मोबाइल पर न दें। जांच करने के लिए आने वाले अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और जांच करते हैं।
लाभार्थियों को क्यों चुनते हैं साइबर अपराधी
किसी भी दशा में न बताएं ओटीपी और आधार नम्बर
आनलाइन ठगी हो तो यहां करें शिकायत
कैसे करे हेल्पलाइन पर शिकायत
इसके लिए सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर पर काल करना होगा। इसके पश्चात आपसे आपका नाम मोबाइल नंबर एवं घटना की टाइमिंग पूछी जाएगी। इसके पश्चात आपसे घटना की जानकारी संक्षेप में ली जाएगी। अब आपकी इस शिकायत को संबंधित पोर्टल एवं उस बैंक, ई-कामर्स के डैशबोर्ड पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद हेल्प लाइन पीड़ित के बैंक से भी संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।