Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अकारण वेतन बाधित करने के आदेश पर भड़के शिक्षक, सौपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकांे के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति और जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि डी.वी.टी. के तहत कुछ छात्रोें का आधार कार्ड न बनने के आधार पर शिक्षकोें का वेतन न रोका जाय।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि  डी.वी.टी. के तहत कुछ छात्रोें का आधार कार्ड न बनने के आधार पर 333 विद्यालयों के लगभग एक हजार शिक्षकों के दिसम्बर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बीएसए द्वारा रोक दिया गया जो नियमानुसार सही नही है। आधारकार्ड बनवाने की जिम्मेदारी अभिभावकों और पोर्टल पर लोड करने की जिम्मेदारी बीआरसी पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों की है, इसके बावजूद शिक्षकोें ने स्वयं रूचि लेकर     अधिकांश आधारकार्ड स्वयं के खर्चे पर अपलोड कराया है जिससे छात्रों को सुविधायें मिल सके। इसके बावजूद शिक्षकों का वेतन रोके जाने का आदेश दिया जाना पूरी तरह अव्यवहारिक है।
संघ महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि यदि शिक्षकों का वेतन डी.वी.टी. के आधार पर रोका गया तो शिक्षक आन्दोलन को बाध्य होगा। संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि वरिष्ठता सूची जारी करने, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों का समय से मानदेय भुगतान किये जाने, जीपीएफ एवं एनपीएस पासबुक समय से जारी करने की मांग बीएसए से किया गया है। समस्याओं का समाधान न हुआ तो संघ चुप नहीं बैठेगा।
ज्ञापन देने वालोें में राजेश गिरी, सुधीर तिवारी, उमाकान्त शुक्ल, राम पियारे, राजकुमार तिवारी, आज्ञाराम वर्मा, अशोक यादव, सन्तोष मिश्र, सुरेश गौड़, नन्दलाल, राकेश सिंह, मो. असद, अनीस, सन्तोष पाण्डेय, अटल उपाध्याय, उमाशंकर पाण्डेय, मंगला, विनय पाण्डेय, दीपचन्द, राजकुमार, सुशील गहलोत, नितिन आदि शामिल रहे।