Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बलौदा बाजार।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई

बलौदा बाजार- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व एवं शहर कांग्रेस बलोदा बाजार के संयुक्त तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई साथ ही प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार इस तिथि को किसान अधिकार दिवस के रूप में मना कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सारगर्भित उदबोधन देते हुए कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माण एवं अखंड भारत बनाने में महती योगदान दिया। भारत की आजादी की घोषणा के समय देश 565 रियासतों मैं बटी हुई थी जिसे सरदार पटेल ने एक करके अखंड भारत का निर्माण किया ।श्री शर्मा ने श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में देश हित में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, सहित 20 सूत्री कार्यक्रम लागू किया साथ ही गरीबी हटाओ का नारा देकर देश हित में आम जनों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। श्री शर्मा ने वर्तमान के केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानून के विषय में कहा कि इस बिल के लागू हो जाने के बाद किसानों के साथ ही साथ आम लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने किसानों एवं आम जनों को राहत पहुंचाने हेतु विधानसभा में विधेयक पास किया है। सभा को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेन्द्र वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इन नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा देश को आगे बढ़ाने मैं इनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। उपस्थित नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल से किसानों एवं आमलोगो को आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए लगातार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस काले कानून का विरोध कर रही है। इस तारतम्य में इस दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आह्वान करते हुए सत्याग्रह अभियान आरंभ किया है। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर यदु ,पूर्व नपा उपाध्यक्ष गंभीर सिंह ठाकुर, छवि श्याम दुबे, जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला, सरपंच संघ अध्यक्ष भोला वर्मा ,पार्षद गण गोविंद पात्रे, गौतम ठेठवार, क्रांति दिगंबर साहू, डिगेश्वरी रविंद्र नामदेव, पूर्व पार्षद देवेंद्र बंजारे एल्डरमैन गण मनोज प्रजापति, हेम चंद केसरवानी, सुखदेव साहू ,सलमान शेख ,रज्जु खान, विक्रम गिरी, प्रभाकर मिश्रा, संदीप पांडे, धीरज बाजपेई, प्रमोद गुरपंच ,प्रमिला वर्मा , प्रेमलता बंजारे,किरण वर्मा , अविनाश मिश्रा, अंजुल तिवारी ,महान मिश्रा, शास्वत यादव ,मयंक पंजवानी, सूरज सोनी, गब्बर सोनी, सोनू ठाकुर, खिलावन जायसवाल ,ईश्वर सेन ,मोहन सेन ,प्रेमदास बघेल, सनत वर्मा, जगमोहन बंजारे, मनोज बंजारे ,बाबूलाल ,शांति बाई ,दुर्गा, ललित, गोपाल, सुमित ,रेशम निर्मला सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।