शब्द कीर्तन के साथ मना साहबजादों का शहीदी दिवस
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। श्री गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा कंपनी बाग में साहबजादे अजीत सिंह और जुझार सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। पंजाब से आए रागी जत्थे ने शबद कीर्तन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
साहबजादों की शहादत में ज्ञानी इंदरजीत सिंह सादिक अमृतसर वाले ने कीर्तन किया कथा वाचक ज्ञानी सुच्चा सिंह पटियाला वाले ने चमकौर में मुगल सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। साहबजादों ने कभी अपने वसूल और धर्म से समझौता नहीं किया। प्रबंधक कमेटी के कुलदीप सिंह ने संगत के प्रति आभार ज्ञापित किया। व्यवस्था में जसवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, गुरमुख सिंह, हरी सिंह बबलू, दिलप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह सहयोग किया। इस मौके पर कमलजीत कौर, मनिंदर कौर, तरनजीत सिंह, बलजीत सिंह, अजीत कौर, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, सतपाल सिंह, बॉबी सिंह, हर्ष कालरा, जयप्रकाश अरोरा, सन्नी सिंह, जगवीर सिंह, ज्ञानी गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सन्नी, सैंकी सिंह मौजूद रहे। कीर्तन अरदास के बाद लंगर का आयोजन हुआ। लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।