Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

नगर थानाक्षेत्र के दामोदरपुर में हुई थी वारदात

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में पट्टे की जमीन के विवाद में पिटाई से किसान की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अरबापुर मोड़ से रविवार को आरोपी राम विलास यादव व अभिमन्यु यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी शेषनाथ को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में नामजद गंगाराम व प्रद्युम्न अभी फरार हैं।
दामोदरपुर निवासी प्रहलाद यादव के दो पुत्रों को उनके घर के पास की पांच बिस्वा जमीन का पट्टा मिला हुआ था। इसे लेकर प्रहलाद यादव की दूसरी मां के बेटे शेषनाथ व उसके परिवार से विवाद था। बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात शेषनाथ अपने दो भाइयों और दो बेटों के साथ उस जमीन पर छप्पर रख रहा था। शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे इसकी जानकारी होने पर प्रहलाद यादव मना करने पहुंचे। आरोप है कि शेषराम, गंगाराम, राम बेलास और शेषराम के पुत्र प्रद्युम्न व अभिमन्यु, छप्पर का बांस व लाठी लेकर प्रहलाद के ऊपर टूट पड़े। पिटाई में प्रहलाद यादव के सिर में गंभीर चोटें आ गईं।
प्रहलाद के पुत्र धर्म कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गंभीर हालत में उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां शुक्रवार शाम उपचार के दौरान प्रहलाद यादव (58) की मौत हो गई।