Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बीएसए ने छात्रों, शिक्षकों के साथ किया विद्यालय की सफाई

विद्यालय में स्वच्छता सबकी जिम्मेदारीबीएसए

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती।शुक्रवार को बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का औचक निरीक्षण किया साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के साथ कैम्पस की साफ-सफाई भी किया। विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद मिले और अच्छी संख्या में बच्चे भी उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चों रुचि, आयुष, अंशिका, सलमान, नितिन, अनुज आदि से छोटी संख्या, बड़ी संख्या वर्णमाला आदि पूछा तो बच्चों ने सभी का सही उत्तर दिया यह देखकर बीएसए बहुत प्रभावित हुए। विद्यालय का अभिलेख, किचेन गार्डन, क्लासरूम, रसोईघर आदि देखा। विद्यालय के किचन गार्डन में कई तरह की सब्जियां कैंपस में कई तरह के फलदार वृक्ष और फूलों की क्यारी आदि को सुन्दर व व्यवस्थित देखकर बीएसए ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शुक्ल व पूरे विद्यालय परिवार की सराहना किया। बीएसए ने कहा कि विद्यालय की सफाई हम सभी की जिम्मेदारी है शासन की मंशा के अनुरूप मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा का सफल क्रियान्वयन करना है । इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों द्वारा भी प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक साफ सफाई की गतिविधियां संपन्न की जाएगी। विद्यालय की सफाई में ग्राम प्रधान प्रभात सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सन्दीप   चौधरी, गोविन्द प्रताप सिंह, अंकुर मिश्र, नीतू, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, तिलकराम आदि उपस्थित रहे।