Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भारत जोड़ो यात्रा से वापस लौटे कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। भारत जोड़ो यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता काफी उत्साहित हैं। राहुल गांधी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब कांग्रेसजनों को ताकत दे गया। प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं भारत जोड़ो यात्रा के जिला संयोजक प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा लाखों की भीड़ राहुंल गाधीं की यात्रा में शामिल हुये। उनके समर्थन में एकजुटता यह सिद्ध करती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से वापसी करेगी।
जनता खुद ही उस दिन के इंतजार मे हैं कि उसे इस अहंकारी और संविधान विरोधी सत्ता को उखाड़ फेकने का अवसर मिले। इस यात्रा में बस्ती से गये 100 से ज्यादा कांग्रेसजनों ने गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर पहुचकर भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया और 05 जनवरी को हरियाणा बॉर्डर पर प्रदेश अध्यक्ष को ध्वज सौंपने के उपरांत वापस हुये। श्री द्विवेदी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा यात्रा के दौरान जिस तरह से जनता राहुल गांधी से मिलकर अपना दर्द बयां कर रही है इससे ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार आखिरी सांस ले रही है। जनता भय, भूख, भ्रष्टाचार से ऊबकर कांग्रेस के हाथों देश की बागडोर सौंपना चाहती है, 2024 की लोकसभा से इसकी शुरूआत होगी।
यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अंबिका सिंह, अनूप पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, अनिल भारती, ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय ज्ञानू, नर्वदेश्वर शुक्ला, जयंत चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, गिरजेश पाल, रंजना सिंह, पिण्टू मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, सूर्यमणि पाण्डेय, अवधेश सिंह, डा. शीला शर्मा, मंजू पाण्डेय, अभिनव चौधरी, शिवम पाण्डेय, रविन्द्र सिंह राजन, अबरून्निशां, रमेश चौधरी, बच्चूलाल गुप्ता, अंकित कुमार, जयप्रकाश अग्रहरि, साधूसरन पाण्डेय, रामबचन भारती, सलाउद्दीन, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, लालजीत पहलवान, हरिनाथ सिंह, जगदीश शर्मा, राजबहादुर निषाद, देवी प्रसाद पाण्डेय, जेपी चौबे, विनय तिवारी, विश्वनाथ पाण्डेय आदि शामिल हुये।