एलुमनी मीट की तैयारियां पूरी: गौरव बढ़ाने वाले पुरातन छात्रों का होगा सम्मान
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में 22 जनवरी को होने वाली एलुमनी मीट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने कॉलेज परिसर में तैयारियों को परखा और कॉलेज प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
यह जानकारी एलुमनी एसोसिएशन की सह समन्वयक रुचि पांडेय व अनीता सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से पुरातन छात्र शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन, न्याय पालिका, शिक्षा कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे देश-विदेश में पहचान बना चुके पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों से संवाद करेंगे।
उसके बाद पूर्व छात्रों को समर्पित गौरव गलियारा का जहां उद्घाटन होगा। केशकली और राधेश्याम सचान बेस्ट स्टूडेंट एलुमिनी अवार्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों में गौरव बढ़ाने वाले सात पुरातन छात्रों को स्टार एलुमनी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह अवार्ड पूर्व प्राचार्य डॉ. पारस नाथ त्रिपाठी की स्मृति में दिया जाएगा। साथ ही उनकी स्मृति में संस्कृत विषय में उत्कृष्ट छात्र इंद्रेश पाल का सम्मान किया जाएगा।
हिंदी विषय में उत्कृष्ट छात्र भास्करानंद मिश्रा को स्व. आशा एवं डॉ. राम दल पांडेय, स्व. डॉ. रामेश्वर दयाल पांडेय की स्मृति में केमेस्ट्री विषय में उत्कृष्ट छात्रा मेहरोज फातिमा को भी सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रीना पाठक, एलुमिनी एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक दुर्गादत्त पांडेय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम होगा।