गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु मतदान 30 जनवरी को
जनपद में कुल 16797 मतदाता कुल 18 मतदेय स्थल पर मतदान
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु 30 जनवरी को होने वाले मतदान में जनपद में कुल 16797 मतदाता कुल 18 मतदेय स्थल पर मतदान करेंगे। इसमें से 11338 पुरूष तथा 5449 महिलाए है। उन्होने बताया कि मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक होंगा। उन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
उन्होने बताया कि बस्ती क्षेत्र पंचायत में 03 तथा नगरपालिका परिषद में 01 मतदेय स्थल बनाया गया है। क्षेत्र पंचायत बस्ती-1 एंव 2 पर 1300 -1300 तथा 3 पर 1340 मतदाता है। नगरपालिका बस्ती में 489 मतदाता है। क्षेत्र पंचायत हर्रैया-1 पर 850 तथा 2 पर 891 मतदाता है। क्षेत्र पंचायत परसरामपुर में 911, गौर में 1325, विक्रमजोत में 881, कप्तानगंज में 885, दुबौलिया में 1092, रामनगर में 698, सल्टौआ गोपालपुर में 911, रूधौली में 457, बनकटी में 920, बहादुरपुर में 1008, कुदरहॉ में 787 तथा सॉउघाट क्षेत्र पंचायत में 752 मतदाता है।