Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वरिष्ठ साहित्यकार हरीलाल मिलन को दुर्गेश कुमार मिश्र स्मृति सम्मान, मेधावी छात्रों को मिला पुरस्कार

कवि सम्मेलन, ‘भारत का सांस्कृतिक गौरवनिबन्ध संग्रह के लोकार्पण में सम्मानित हुई विभूतियां
बेटा राम गरीब तुम, पियो जाम पर जाम, खेत तुम्हारा हो गया मुखियां जी के नाम

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । दुर्गेश कुमार मिश्र सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन और सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में  दिल्ली से पधारे वरिष्ठ कवि डा. राधेश्याम बंधु की अध्यक्षता और डा. रामकृष्ण लाल जगमग के संयोजन एवं संचालन में किया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र द्वारा इंजीनियर दीपक कुमार मिश्र के सौजन्य से प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार हरीलाल मिलन  को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्रीफल एवं 11 हजार रूपये का पुरस्कार तथा 6 चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को दुर्गेश कुमार मिश्र की स्मृति में दो-दो हजार रूपये का पुरस्कार और प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र कृत ‘भारत का सांस्कृतिक गौरव’ निबन्ध संग्रह का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने कहा कि ‘भारत का सांस्कृतिक गौरव’ निबन्ध संग्रह में देश के अनेक ऐतिहासिक सन्दर्भो को सहेजा गया है जिससे नई पीढी और शोधार्थी अपने देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, साहित्यिक घटनाक्रमों से परिचित हो सके।  दुर्गेश कुमार मिश्र की स्मृति में जो सम्मान कवि साहित्यकार एवं  चयनित छात्रों को दिया जाता है उसके मूल उद्देश्य में सद्भावना और संकल्प निहित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीलाल मिलन  ने कहा कि साहित्यकार को सम्मान नवीन ऊर्जा देते है, इससे उसे समाज के प्रति और बेहतर करने का उल्लास बढता है।

कार्यक्रम में डा. सत्यव्रत ने डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र कृत ‘भारत का सांस्कृतिक गौरव’ निबन्ध संग्रह पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि ‘भारत का सांस्कृतिक गौरव’ निबन्ध संग्रह हमें अपनी जड़ों और  उसकी सांस्कृतिक चेतना से परिचय कराते हैं। यह पुस्तक हिन्दी साहित्य की अमूल्य निधि साबित होगी। अध्यक्षता करते हुये  वरिष्ठ कवि डा. राधेश्याम बंधु ने कहा कि अच्छी किताबें हमारा जीवन बदलती है। इस अवसर दुर्गेश कुमार मिश्र की स्मृति में  हरीलाल मिलन, डा. राधेश्याम ‘बंधु’ डा. ओम प्रकाश वर्मा ‘ओम’ डा. सुरेश ‘उजाला’ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, विनोद उपाध्याय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, प्रेमनाथ मिश्र, हरीराम बंसल, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. वी.के. वर्मा, श्रीमती नीलम सिंह, पराग कौशिक, वी.के. मिश्र, डा. सत्यव्रत, महेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, स्कन्द शुक्ल, आलोकमणि त्रिपाठी , डा. अफजल हुसेन अफजल, बी.के. मिश्र आदि  को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में निराला साहित्य एवं संस्थान द्वारा डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र को उनके साहित्यिक योगदान के लिये ‘राष्ट्रीय साहित्य मिहिर’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
कवियत्री अर्चना श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से आरम्भ कवि सम्मेलन में अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया। विनोद उपाध्याय की रचना ‘ हमारी याद में आंसू बहा रहा है कोई, नजर से दूर है लेकिन बुला रहा है कोई’ को सराहना मिली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदत्त जोशी, त्रिपुरारी मिश्र, पेशकार मिश्र, अरविन्द पाण्डेय, आशा पाण्डेय, राकेश मिश्र, बी.एन. तिवारी, विश्वनाथ वर्मा,  अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।