शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु टास्क फोर्स का गठन
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार टास्क फोर्स के सदस्य हैं। इसी प्रकार विकास विभाग से संबंधित प्रकरणों की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा डीपीआरओ को सदस्य नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य विभागों के लिए विभागाध्यक्ष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स के सदस्य एवं विभागाध्यक्ष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के पश्चात प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को प्रातः 11.00 से 1.00 के बीच उनके समक्ष उपस्थित होंगे तथा शिकायत के संबंध में तथ्यों को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि शिकायतों के निस्तारण की समय सीमा अधिकतम 2 सप्ताह होगी।