Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

रोजगार मेले में 265 में 43 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/मॉडल करियर सेंटर ,कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के द्वारा जनपद बस्ती के आकांक्षी विकास खंड कुदरहा में पंडित भगवती प्रसाद निजी आईटीआई संस्थान के परिसर  में  रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की तीन कम्पनियां याजाकी इंडिया मोटर प्राइवेट लिमिटेड ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एवं होली हर्ब, ने मशीन ऑपरेटर , वैलनेस एडवाइजर और ब्लॉक ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु  प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी/ खंड विकास अधिकारी कुदरहा रहे उन्होंने फीता काटकर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। आशुतोष त्रिपाठी ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के पहल पर किए जा रहे रोजगार मेला की सराहना उन्होंने संबोधन में अपने आयोग के चयन के पूर्व इंजीनियरिंग कार्य के अनुभव को साझा करते हुए  कहा कि कोई भी रोजगार खराब नहीं होता है इसका बेहतर होना या ना होना आप पर निर्भर करता है। रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त कर उन्नति की ओर अग्रसर बढ़ने की शुभकामनाएं दी।जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने रोजगार मेला के आयोजन का प्रारंभ करते हुए उपस्थित नियोजकों और प्रतिभागी अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया।
अपने सम्बोधन में अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आये हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी निःशुल्क साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। बालकृष्ण त्रिपाठी संरक्षक ने कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आए हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी अपनी स्किल के अनुसार सेवायोजन कार्यालय की पहल पर किए गए रोजगार मेला में कंपनियों में प्रतिभाग देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।  अंजली शर्मा सहायक रोजगार सहायता अधिकारी ने कहा कि युवकों के लिए पहली बार रोजगार मिलना एक लाइफ चेंज इवेंट  होता है।  इस रोजगार मेले में 265 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर चन्द्रवीर सिंह जिला मैनेजर कौशल विकास, अश्वनी दुबे प्लेसमेंट प्रभारी आईटीआई बस्ती, अरविंद कुमार अनुदेशक आईटीआई बस्ती, पंकज कुमार श्रीवास्तव अनुदेशक, मो०वसीम खान, प्रमोद कुमार प्लेसमेंट प्रभारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती व यंग प्रोफेशनल जय कुमार, लाल जी आदि उपस्थित रहे।