4 सूत्रीय मांगो को लेकर रालोद ने दिया धरना
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शास्त्री चौक के निकट 4 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सत्र 22-23 के गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा किये जाने, आवारा पशुओं को नियंत्रित कर फसलों की बरबादी रोके जाने, बकाया गन्ना मूल्य का व्याज सहित भुगतान किये जाने, वाल्टरगंज सुगर मिल को चलाये जाने, आलू का समुचित मूल्य निर्धारित किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने के बाद रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा किसान संदेश अभियान के माध्यम से समूचे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। समस्याओं के समाधान हेतु लाखों पत्र किसानों और रालोद पदाधिकारियों द्वारा भेजा जा चुका है किन्तु सरकार किसान समस्याओं के समाधान की दिशा में चुप्पी साधे हुये है। कहा कि यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर निर्णायक आन्दोलन शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में रालोद जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ल, शिव कुमार गौतम, रामजी चौधरी, दूधनाथ पटेल, कमलेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, अनुपमा गुप्ता, प्रदीप चौधरी, गोरखनाथ चौधरी, प्रशान्त वर्मा के साथ ही अनेक पदाधिकारी एवं किसान, मजदूर शामिल रहे।