Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लाइसेंस बनवाने के लिए पैसा मांगने पर दबंगों ने लगाई दुकान मे आग

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । कटरा चौराहे के निकट पिण्डारी हॉस्पिटल के सामने स्थित शमशाद इनफारमेशन नाम की एक दुकान में दबंगों ने गुरूवार शाम करीब 6.00 बजे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया। दुकान के मालिक कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर कटरा निवासी शमशाद अली पुत्र स्.व रफीउल्लाह ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की।
शमशाद के अनुसार 09 फरवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे आई 20 कार यूपी 51 एडब्लू 9193 में सवार होकर आये छबिलहा निवासी हरिकेश मिश्रा, जामडीह निवासी प्रमोद आजाद, लबनापार निवासी प्रशान्त सिंह व एक नाम पता अज्ञात उनके दुकान पर आये और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये रसीद काटने को कहा। इसके लिये हरिकेश मिश्रा से पैसों की डिमांड की गई तो वे आग बबूला हो गये, भद्दी गालियां देते हुये दुकान की ऐसी तैसी करने की धमकियां देने लगे। गालियां देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गये और थप्पड़ मारने ेक बाद कहा अभी थोड़ी देर में तुम्हे बताता हूं।
सभी लोग धमकियां देते हुये चले गये। शमशाद डर के मारे दुकान बंद कर घर चला गया। लगभग 4.00 बजे शमशाद के पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके उसे बताया कि जो लोग तुमसे झगड़ा करके गये थे उन्होने तुम्हारी दुकान में आग लगा दिया है। घटना को अंजाम देते हुये निहाल प्रजापति और अकबर हुसेन आदि ने देखा है। शमशाद ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में अपने जान माल का खतरा बताते हुये अविलम्ब उचित व न्यासंगत कार्यवाही करने की मांग किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नही दर्ज किया है।