गन्ने के खेत में मृत गोवंश का शव मिलने से मचा हड़कंप
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पेड़ार पूरब गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही बगल गन्ने के खेत में एक मृत गोवंश का शव मिला जिसे कुत्ते नोंच कर खा रहे थे। जिसकी सूचना गांव वालों ने पैकोलिया पुलिस को दी । जहां एक तरफ महाशिवरात्रि के दिन नंदी भगवान की लोगों ने आस्था से पूजा की वहीं दूसरी तरफ गोवंश का शव मिलने से लोगों में रोष बढ़ गया। सूचना मिलते ही पैकोलिया पुलिस पुलिस हरकत में आई । वही क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय दलबल सहित पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से मृत गोवंश के शव पर मिट्टी डलवाया ।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जहां लोग शिव मंदिरों के दर्शन कर पुण्य का लाभ उठा रहे थे । पुलिस शिवालयों पर सुरक्षा में लगी थी ।पेडार गांव से इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी हरैया तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ।तो बताया गया कि गांव के काली प्रसाद यादव पुत्र गोमती के खेत में गोवंश दफन किया गया था । जिसपर कुत्ते खींच कर बाहर निकाल दिए थे ।रात में लोगों के सहयोग से उसपर मिट्टी डलवाया ।इसकी भनक जब पुलिस की अभिसूचना इकाई को हुआ तो टीम मौके पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया । गन्ने के बीच आज भी कुत्ते अवशेष पर लगे हैं।
एसओ पैकोलिया ने बताया कि एक गोवंश जो 15 दिन पूर्व बीमार होकर चोत मे मर गया था जिसे ग्रामीणों ने शव को दफना दिया था। प्रकरण मे किसी प्रकार का कोई आरोप नही है।