Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रहस्यमय परिस्थितियों मे कपडे की दुकान मे लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती: लालगंज थाना के कुदरहा बाजार में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। इसमें दुकान में रखा लाखों रुपये की कीमत का कपड़ा और सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई इस अनहोनी से व्यवसायी परिवार बेहद आहत है।

लालगंज थाना के कुदरहा बाजार में मरवटिया निवासी रामजी चौधरी कपड़े की दुकान चलाते हैं। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। आधीरात को राम जानकी मार्ग पर आ जा रहे लोगों ने दुकान से दुआं और आग की लपटें देख शोर मचाया। इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दुकान मालिक रामजी चौधरी को जानकारी दी।

उधर कस्बे के लोग दुकान के शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सब कुछ जल कर राख हो गया। रामजी ने बताया कि दुकान में कोई बिजली कनेक्शन नहीं है। प्रकाश के लिए सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं। दुकान बंद करके घर जाते समय सोलर इनवरटर बंद कर दिया था। इसके बावजूद दुकान में आग लगने का कारण समझ में नहीं आ रहा है। इस घटना से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है।