Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

होली मिलन, सम्मान समारोह में रचनाधर्मिता पर विमर्श

सम्मानित हुई बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती । राष्ट्रीय चेतना साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा अजय कुमार श्रीवास्तव ‘अश्क’ के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
रूचि दूबे द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से आरम्भ कवि सम्मेलन में ज्ञानेन्द्र द्विवेदी की रचना ‘ ऐ अब्र हमें तू बार-बार सैलाब की धमकी देता है, हम तो दरिया की छाती पर तरबूज की खेती करते हैं, को श्रोताओं ने सराहा। प्रदीप चन्द्र पाण्डेय की रचना तिथियां बदली, तथागत बदले, तेवर बदल गये’ बुनियादी संघर्षो वाले जाने किधर गये’ ने सोचने पर विवश किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डा. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कुछ यूं कहा ‘ नहीं पड़ेगा आंगने अगर पिया का पांव, ऐ फागुन तुझकों नहीं आने दूंगी गांव’ को प्रस्तुत कर वातावरण को सरस बना दिया। रूचि द्विवेदी की कविता ‘ भला उस बेवफा की पैरवी करूं कैसे, मेरे वजूद पर खुद ही बहुत मुकदमें हैं’ को श्रोताओं ने डूबकर सुना।
बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, अंकुर वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने साहित्यिक सरोकारों पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व अरबन कोआपरेटिव बैंक के सचिव महेन्द्र सिंह ने कवि सम्मेलनों के निरन्तरता पर जोर दिया। राष्ट्रीय चेतना साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह को उनके योगदान के लिये स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. वी.के. वर्मा, पंकज शास्त्री, विजय श्रीवास्तव, अनुष्का चौरसिया, सागर गोरखपुरी, भावुक आदि ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर बेमग खैर एवं अन्य स्कूलों की छात्राओं ने स्वागत गीत, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।