Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज

कबीर बस्ती न्यूज।

लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 74 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 304 हो गई है। इसमें 10 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। प्रदेश में 24 घंटे में 28,576 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 74 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें गाजियाबाद में 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में चार से कम रोगी मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या देखें तो गौतमबुद्ध नगर में सर्वाधिक 57 मरीज हैं। इसी तरह गाजियाबाद में 55, लखीमपुर में 44, लखनऊ में 27 और बिजनौर में 12 मरीज हैं।

मंगलवार को आठ नए केस मिले, जो मार्च में एक दिन में सबसे अधिक रहे। सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं। वहीं, पांच लोगों ने संक्रमण को मात दी। इससे जिले में सक्रिय केसों की बढ़कर 27 पहुंच गई है। सीएमओ ने बताया कि सरोजनीनगर व इंदिरानगर में दो-दो नए केस मिले। अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद व गोमतीनगर में एक-एक मरीज मिला। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि वायरस से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से निकलें। साथ ही सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश पर डॉक्टर की सलाह से जांच जरूर कराएं।