मुंडेरवा पुलिस का कारनामा : गंभीर रूप से घायल महिलाओं के विरुद्ध दबंगों के दबाव में दर्ज कर दिया मुकदमा
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती: एक तरफ जहां प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने का बार-बार निर्देश अपने अधिकारियों को दे रही है वही जिले की मुंडेरवा पुलिस सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति पर खौलता हुआ पानी डालने का काम कर रही है । मुंडेरवा पुलिस पीड़ितों की आवाज सुनने के बजाय माफियाओं और दबंगों और गुंडों के प्रभाव में कार्य करने पर विवश है जहां दबंगों के मारपीट से घायल आधा दर्जन से अधिक महिलाएं अपनी फरियाद लेकर पुलिस कप्तान के दरबार में गुहार लगा रही हैं प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा अरविन्द कुमार शाही की काली करतूत का बयान यसपी से करते हुए पीड़ित महिलाओं ने घटना का मुकदमा दबंगों के विरुद्ध दर्ज करने की मांग की है । अब देखना यह है की इन गंभीर रूप से घायल महिलाओं को न्याय मिल पाता है या नहीं यह तो वक्त बताएगा ! लेकिन इतना तो तय है की मुंडेरवा पुलिस जैसे दबंगों माफियाओं गुंडों से गहरा नाता रखती है! जिसका ताजा उदाहरण यह है कि पुलिस ने दबंग के तहरीर पर उल्टा पीड़ित महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। इधर अब चौतरफा गंभीर आरोपों से धिर चुकी मुंडेरवा पुलिस अब घायल महिलाओं पर तहरीर बदलने का लगातार दबाव बना रही है।