Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

बस्ती के 79 आगनबाड़ी केन्द्रों का होगा सौन्दर्यीकरण

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने 79 आगनबाड़ी केन्द्रों को माडल आगनबाड़ी केन्द्र बनाते हुए सौन्दर्यीकरण, मेज, कुर्सी एवं बच्चों के खिलौने सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि 79 आगनबाड़ी केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण के लिए 2-2 लाख रूपये शासन से पूर्व में प्रेषित किए गये है। उन्होने कहा कि इन आगनबाड़ी केन्द्रों में छत एवं फर्श की मरम्मत करायी जाय, बाउंड्रीवाल बनवायी जाय, आंतरिक एवं वाह्य विद्युतीकरण कराया जाय। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 132 आगनबाड़ी केन्द्र भवनों का वाह्य विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है।
उन्होने 15 नवनिर्माणाधीन आगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की समीक्षा किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्वीकृत सभी आगनबाड़ी केन्द्रों की लागत 08 लाख से बढाकर 12 लाख रूपये कर दी गयी है। इसमें से 08 लाख रूपया मनरेगा तथा 2-2 लाख रूपया आईसीडीएस एवं पंचायतीराज विभाग से दिया जायेंगा। उन्होने 323 आगनबाड़ी केन्द्र भवनों के बाउंड्रीवाल निर्माण की समीक्षा किया तथा धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने ब्लाकवार इसकी समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला पोषण टै्रकर रिपोर्ट, सैम, मैम बच्चों की स्थिति, एनिमियामुक्त भारत, एन.आर.सी व अन्य बिन्दुओ पर गहन समीक्षा किया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देंवी, बीडीओ, सीडीपीओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।