Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

कलेक्टर ने राईस मिलर्स के साथ बैठक कर अपने हिस्से का बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार, 18 नवम्बर 2020/कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेते हुए आज जिले के सभी राईस मिलर्स के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बारदानों की व्यवस्था साथ ही धान परिवहन में हो रहें दिक्कतों की जानकारी हासिल करना था। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राईस मिलर्स को दो टूक कड़े संदेश देतें हुए कहा है कि जिस राईस मिल के पास जितना बारदाना लंबित है। उनको शीघ्रता पूर्वक सम्बंधित विभाग के पास जमा करा दे। नही तो आने वाले समय मे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राईस मिलर्स द्वारा कुछ समस्याएं भी बतायी गयी जिस पर कलेक्टर ने राईस मिलर्स को आश्वासन दिए है की उनकी परिवहन सम्बंधित समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कर दी जाएगी। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, संयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला खाद्य अधिकारी चित्रसेन धुव्र, जिला मिलर अधिकारी जसवीर सिंह बघेल सहित राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश केडिया उपस्थित थे। साथ ही इस बैठक में कुल 63 राईस मिलर्स को बुलाया गया था। जिसमें से बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल एवं सिमगा, राइस मिलर्स बड़ी सँख्या में शामिल थे।