प्रतापगढ़: बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में मार दी टक्कर, हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत
खुशी वाले घर में हादसे के बीच चीख पुकार, हादसे में मासूम बालिका समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल
कबीर बस्ती न्यूज।
प्रतापगढ़: लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मासूम बालिका समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी थी। जिसके लिए अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। जहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे। राजापुर मानापट्टी के करीब सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ईिरक्शे के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार अनुज श्रीवास्तव (38), नवीन श्रीवास्तव (30), प्रीति श्रीवास्तव (39), आस्था (35), सौम्या श्रीवास्तव (30), शशिकांत (28) तीन माह की नाव्या पुत्री नवीन और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर (35) निवासी पड़ाव वार्ड नगर कोतवाली घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां अनुज की पत्नी आस्था, सौम्या पत्नी नवीन श्रीवास्तव और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नवीन समेत अन्य घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।
खुशी वाले घर में हादसे के बीच चीख पुकार मच गई। जिस घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे। वहां मातम पसर गया। हादसे के बाद रानीगंज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक कोहराम मचा रहा। हादसे के दौरान अनुज का भाई अनूप अपनी मां को बाइक से लेकर लौट रहा था।
मैरिज हाल में चल रही थी तैयारी
अनुज के भतीजी की शादी के लिए रिश्तेदार कई दिनों से घर आ गए थे। घटना के पहले कई रिश्तेदार व परिवार के लोग भी जीजीआईसी के पीछे स्थित एक मैरिज हाल में तैयारियां करा रहे थे। हादसे की खबर के बाद हर कोई घटनास्थल की ओर भागा।