Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

प्रत्येक मतदेय स्थल पर की जायेंगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: जिला मजिस्ट्रेट

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेंगी। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रेक्षागृह में मतदान पार्टी के प्रशिक्षण के दौरान दिया। उन्होने कहा कि अराजकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है तथा पारदर्शी मतदान कराने में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नही किया जायेंगा। उन्होने मतदान कार्मिको से अपील किया कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न कराये, प्रशासन हर स्तर पर उनके साथ खड़ा रहेंगा।
उन्होने कहा कि सभी कार्मिको को मतदेय स्थल पर शाम को सेक्टर मजिस्ट्रेट उनका मानदेय नकद उपलब्ध करा देंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर स्कूल की रसोईया नाश्ता एवं भोजन तैयार करेंगी लेकिन मतदान कार्मिको को इसका भुगतान करना होंगा। उन्होने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी मतदान कार्मिक मतदेय स्थल छोड़कर किसी के घर नही रूकेगा और ना ही किसी का आतिथ्य स्वीकार करेंगा। आज दोनों पालियों में लगभग 912 मतदान कार्मिको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के अन्तर्गत मतदान की गोपनीयता बनाये रखें।
सीडीओ/कार्मिक प्रभारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मतदाता पहचान के लिए बूथ लेविल आफिसर (बी.एल.ओ) मतदान के दिन मतदेय स्थल पर तैनात रहेंगे। वरिष्ठ नागरिक, बच्चा गोद लिए महिला तथा दिव्यांग को मतदान कराने में प्राथमिकता दें। मीडिया कर्मी केवल मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं की फोटों ले सकेगें, मतदेय स्थल के भीतर की फोटो नही।
प्रशिक्षण सत्र को एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने भी सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी पुस्तिका विधिवत गहराई से अध्ययन कर लें। मतदेय स्थल पर उनका निर्णय अन्तिम होंगा, इसलिए किसी प्रकार का संशय नही होना चाहिए। प्रशिक्षण अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव ने बताया कि मतदान 11 मई को प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक सम्पन्न होंगा। मतदान पार्टी के कर्मचारी को 10 नगर निकायों में पोस्टल, बैलेट के द्वारा मतदान कराया गया। इस अवसर पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति उपस्थित रहे।