Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू नाम जोड़ने-काटने 15 दिसम्बर तक लिये जाएंगे आवेदन राजनीतिक दलों की बैठक में दी गई जानकारी

बलौदाबाजार,19 नवबंर 2020/फोटो युक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के निर्देषानुसार 16 नवम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाषन किया गया है। 1 जनवरी 2021 को 18 साल की अर्हता प्राप्त नागरिक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर आवेदन करना होगा। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देष पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती इंदिरा देवहारी ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्हें मतदाता सूची की हार्ड एवं साफ्ट प्रतियां भी सौंपी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती देवहारी ने बैठक में बताया कि मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति 15 दिसम्बर तक लिया जाएगा। दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाने हेतु मतदान केन्द्रवार अभिहित अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जो कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे। नाम जोड़ने, काटने अथवा नाम में संशोधन के लिए आवेदन मतदान केन्द्रों पर लिये जाएंगे। इसके लिए निर्धारित फार्म अभिहित अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। चुनाव आयोग की वेबसाईट एनव्हीएसपी डाॅट इन में आॅनलाईन भी दावा-आपत्ति किया जा सकता हैं। विशेष अभियान की तिथियां 21 एवं 22 नवम्बर तथा 12 एवं 13 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है। दावा-आपत्ति का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा। राजनीतिक पार्टियों को बीएलएएस नियुक्त किए जाने संबंधी जानकारी दी गई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की मूल सूची की एक-एक प्रति व एक फोटोरहित मतदाता सूची के पीडीएफ की सीडी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस पाटी के शहर जिला अध्यक्ष श्री रूपेश सिंह ठाकुर एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।