Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

25 मई से शुरू होकर 05 जून तक आयोजित होगा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स

21 मई को प्रातः 06.00 बजे शास्त्री चौक से निकाली जायेगी मशाल रैली

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का 25 मई 2023 से शुरू होकर 05 जून 2023 तक आयोजन होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि खेलो का उद्घाटन लखनऊ तथा समापन वाराणसी मे होगा। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (तृतीय संस्करण) के शुभांकर का नाम जीतू दिया गया है, यह प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंहा है।
उन्होने बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 देशभर की 200 यूनिवसिर्टी में 4754 एथलीट 10 दिन तक 21 खेलो मे पदक हेतु 1500 वालंटियर स्टाफ के साथ जोर अजमाइश करेंगे। उन्होने बताया कि 20 मई की शाम 05.00 बजे जनपद संतकबीर नगर से बस्ती सीमा में मशाल रैली प्रवेश करेंगी। 21 मई को प्रातः 06.00 बजे से शास्त्री चौक से मशाल रैली शुरू होकर जीजीआईसी पहुॅचेंगी। यहॉ सभी स्कूल के छात्र-छात्राए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होने बताया कि खेलवार आयोजन की तिथिया वालीबाल 24 से 27 मई, फुटबाल (महिला) 24 मई से 02 जून, टेनिस 24 से 30 मई, तलवारबाजी 31 मई से 03 जून 2023 स्थान इकाना स्पोर्टस सिटी में, तीरंदाजी 29 मई से 02 जून, जूडो 31 मई से 03 जून, मलखम्भ 24 से 27 मई 2023 स्थान बी०बी०डी० यूनिवर्सिटी में, बैडमिन्टन 29 मई से 02 जून, टेबुल टेनिस 24 से 27 मई स्थान यू०पी० बैडमिन्टन अकादमी में, रग्बी 24 से 26 मई, एथलेटिक्स 29 से 31 मई, हॉकी 26 से 01 जून, फुटबाल (पुरूष) 24 मई से 02 जून 2023 स्थान स्पोर्टस कालेज लखनऊ में, योगासन 01 से 03 जून, कुश्ती 26 से 29 मई 2023 स्थान वाराणसी में, नौकायन 27 से 31 मई 2023 स्थान गोरखपुर में, तैराकी 26 से 29 मई, कबड्डी 23 से 27 मई, बाक्सिंग 29 मई से 02 जून, बास्केटबाल 24 से 27 मई, वेटलिफ्टिंग 31 मई से जून 2023 स्थान गौतमबुद्धनगर में तथा शूटिंग दिनांक 25 से 31 मई 2023 स्थान दिल्ली में है।