Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : क्षेत्रीय सेवायोजन, सेवायोजन कार्यालय ,एम०सी०सी०, कौशल विकास मिशन एवं बी०सी०सी०ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने इस रोजगार मेला के आयोजन को सराहना करते हुए कहा कि आए हुए अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार साक्षात्कार देकर सेवायोजन का अवसर प्राप्त करे। उन्होने कहा कि कही भी कार्य करने का अनुभव आपके अगले पायदान, किसी अन्य विभाग या कम्पनी मे जुड़कर फायदा देता है। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यर्थी अपने करियर को संवार सकते है। उन्होने चयनित अभ्यर्थियो को आफर लेटर व कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियो को सर्टीफिकेट प्रदान किया। उन्होने चयनित अभ्यर्थीगण को शुभकामनायें प्रदान की।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चयन मे पारदर्शिता का होना अतिआवश्यक है।  जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले मे कुल 05 कंपनीज द्वारा 263 अभ्यर्थियो का साक्षात्कार कर 146 का चयन/सार्टलिस्टेड किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित ने किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक कौशल विकास चन्द्रवीर सिंह, बीसीसी ग्रुप के चेयरमैन रवि, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती अंजली शर्मा, राहुल कुमार, दयाराम वर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, के डी पांडेय, प्रमोद कुमार, दयाशंकर मौर्य, लालजी कौशल, सुरेश आदि उपस्थित रहे।