Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा स्वतंत्रता दिवस पर्व

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में  कलेक्टेªट सभागार में बैठक में उन्होने कहा कि 14 व 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों, इमारतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े एतिहासिक स्मारको एंव निजी संस्थानों को प्रकाशमय किया जाय। उन्होने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग लेकर 15 अगस्त को आजादी के दिवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित करें। तहसील एवं ब्लाक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेंगा। सैनिक कल्याण कार्यालय में युद्ध में अपंग सैनिक एवं शहीदों की विधवाओं को दिन में 12.00 बजे सम्मानित किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि प्रभात फेरी प्रातः 06.00 से 07.00 बजे, ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे, खेल-कूद प्रातः 06.00 से 09.00 बजे तक, जिला कारागार में कैदियों द्वारा वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.00 से 11.00 बजे, मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम 01.00 बजे, शहीद स्मारक स्थलों पर कार्यक्रम प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक तथा बाल कारागार पचपेडिया में बाल कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर फल एंव मिठाई वितरित की  जायेंगी।
उन्होने कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तिरंगें का अभिवादन व राष्ट्रगान गाया जायेंगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवार को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों एवं संभ्रान्त नागरिको द्वारा प्रातः 09.00 बजे माल्यार्पण किया जायेंगा। उन्होने कहा कि विभिन्न मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जायेंगा।
उन्होेने बताया कि अपरान्ह 02.00 बजे से शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम से मार्चपास्ट एवं विकास विभाग संबंधी झाकी निकाली जायेंगी, जो जीआईसी ग्राउण्ड में समाप्त होंगी। सायं 05.00 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन व मुसायरा का आयोजन किया जायेंगा।
एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थाओं को प्राचार्य अपने विद्यालय में साक्षरता के साथ-साथ पर्यावरण, प्राकृतिक आपदा, राष्ट्रीय एकता आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। बैठक में एसडीएम विनोद पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, सहित खण्ड विकास अधिकारीगण, संस्थान के प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी तथा संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहें।