Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

देश बचाओ, देश बनाओ’ समाजवादी साइकिल यात्रा संतकबीरनगर रवाना

भाजपा सरकार के दिन अब लम्बे नहीं- महेन्द्रनाथ यादव

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। विश्वकर्मा जयन्ती के दिन रविवार को ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ समाजवादी साइकिल यात्रा बस्ती में सम्पन्न हुई। सदर विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव  के नेतृत्व में रविवार को साईकिल यात्रा सिविल लाइन्स से संतकबीर नगर जनपद में सम्पन्न हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने  हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। कहा कि यह यात्रा समाजवादी पार्टी के संदेश को जनपदवासियों तक पहुंचाने में सफल रही। इसके दूरगामी परिणाम सामने आयेेंगे।
साईकिल यात्रा सिविल लाइन्स से शास्त्री चौक, कम्पनीबाग, रोडवेज, पटेल चौक, हडिया होते हुये परसाजाफर पहुंची। यहां आयोजित सभा में सपा नेताओं ने  मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, उत्पीड़न और भाजपा सरकार के मनमानी के मुद्दे प्रमुखता से उठाये । पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ने आम जनता के साथ छल किया है। जनता आने वाले लोकसभा के चुनाव में इसका करारा जबाब देगी।  साईकिल यात्रा में शामिल बस्ती सदर विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जिस प्रकार से लोग साईकिल यात्रा में शामिल हो रहे हैं उससे तय है कि भाजपा सरकार के दिन अब लम्बे नहीं है। साईकिल यात्रा जब बस्ती-संतकबीर नगर की सीमा टेमी चौराहा पहुंची तो संतकबीर नगर के नेताओं ने साईकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया।
साईकिल यात्रा में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, विजय विक्रम आर्य, मो0 सलीम, अरविन्द सोनकर, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, शैलेन्द्र दूबे, भोला पाण्डेय, अमरेन्द्र यादव,  रजवन्त यादव, प्रशान्त, अखिलेश यादव, नसीमउल्ला समीर, जिब्बू खान, महेश तिवारी, गौतम यादव, राम सनेही यादव, गोरख यादव, रीतेश यादव, प्रदीप यादव, राघवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, काजू, प्रमोद यादव, जर्सी यादव, राजमणि पाण्डेय, बलराम यादव, इस्माइल खान, सरयू प्रधान, सतबीर, दिलीप गुप्ता, चिन्टू चौधरी, उर्मिला देवी, कुसुम, अतीक अहमद, गुलाम हुसैन, अजहर प्रधान, लालजीत चौधरी, स्वामीनाथ, पंकज सिंह, रामभवन यादव, गिरीश चन्द्र, दयाशंकर यादव के साथ ही बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्थानीय नागरिक शामिल रहे।