एक ही चिता पर जले प्रेमी युगल, पुलिस देखकर भागे परिजन
- बस्तीः मंडल के संतकबीरनगर में मोहब्बत के त्योहार ‘वेलेन्टाइन डे’ से एक दिन पहले प्रेमी प्रेमिका दोनो एक ही चिता पर जले। बताया गया कि उन्होने प्रेम विवाह किया था। नाराज परिजनों ने पीट पीटकर उन्हे मार डाला। शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गयी। इसकी भनक पुलिस को लगी, मौके पर पहुंचे तो परिजन अधजले शवों को छोड़कर भाग गये।
- घटना महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव के पास कुआनो नदी पर बने घाट पर हुई। प्रेमी युगल धनघटा क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार गौतम के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव के सागर और कंचन एक दूसरे का काफी करीब थे। शुक्रवार की शाम कंचन अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी ने कंचन को सिंदूर लगाकर प्रतीकात्मक विवाह कर लिया। इसकी खबर मिलने पर रात में ही प्रेमी-प्रेमिका को परिवारीजनों ने पीट-पीटकर मार डाला। कुछ ग्रामीणों का मानना है दोनो ने जहर खाया था।
- दूसरे दिन शनिवार को परिवारीजन शवों को लेकर महुली क्षेत्र के बारीडीहा गांव के पास जंगल में स्थित कुआनो नदी के घाट पर पहुंच गए। वे दोनों शवों को जलाने लगे। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसी बीच पुलिस को भनक लग गयी। इस पर धनघटा थाने के साथ और महुली एसओ प्रदीप कुमार सिंह और एसआई राम प्रवेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन अधजला शव छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने चिता पर जल रहे दोनों शव को बाहर निकवाकर कस्टडी में ले लिया। लेकिन तब तक शव करीब 90 प्रतिशत तक जल चुके थे। पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव के प्रधान प्रतिनिधि के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की इलाके में चर्चा हो रही है।