51 मौतों का जिम्मेदार ड्राइवर पकड़ा गया
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश में नहर में बस गिरने से हुये हादसे में 51 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सीधी से सतना आ रही बस के बाणसागर नहर में जा गिरी थी। घटना ने देशभर को हिलाकर रख दिया था। घटना के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू कई दिन तक चलता रहा। 51 यात्रियों की मौत के जिम्मेदार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। रामपुर नैकिन थाना पुलिस और पीवराव चौकी पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह 50 से ज्यादा यात्रियों को सीधी से सतना लेकर जा रही बस बाणसागर नहर के पास हादसे का शिकार हो गई थी. 51 यात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं। सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है. मंगलवार रात तक 47 शव मिले थे. बुधवार को 4 बॉडी और मिलीं, जिसमें 5 महीने की बच्ची का शव रीवा में मिला. 3 लापता लोगों की तलाश जारी है. रीवा के सिमरिया निवासी बस ड्राइवर 28 साल के बालेंद्र विश्वकर्मा पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक ड्राइविंग लाइसेंस हादसे में बह गया जबकि दूसरा लाइसेंस रीवा में है, वही गाड़ी के दस्तावेज सतना में है. डॉक्यूमेंट्स के लिए दो टीमें रीवा और सतना भेजी गई है। बस में कुल 63 यात्री सवार थे. इनमें से तीन यात्री हादसे से पहले ही बस से उतर गए थे. वहीं 60 यात्रियों में छह की जान बचाई जा चुकी है।