Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

एससीएसटी मामले में दबाव बनाने के लिये आरोपियों ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला

बस्तीः सोनहा थाना क्षेत्र की उकड़ा गांव निवासी आरती देवी पत्नी नागेन्द्र कुमार ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामूली विवाद को लेकर गांव के ही विनय, रिंकू गोली पुत्रगण बब्बू पाठक, अनमोल पुत्र गोली 4 फरवरी को लाठी डंडों से लैस होकर घर पर चढ़ गये और परिजनों को बुरी तरह मारा पीटा, जातिसूचक गालियां दी।

घटना में आरती देवी का हाथ टूट गया तथा मालती देवी, संदीप कुमार, अरविन्द, सावित्री देवी, सुशीला को चोटें आईं। दबंगों ने बच्चों तक को नही छोड़ा, उन्हे भी मारपीट कर दहशत फैलाया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि सुलह के लिये दबाव बनाने तथा पक्ष को कमजोर करने के लिये आरोपियों द्वारा उनके परिवार के मुन्नीलाल,

अरविन्द, संदीप, साहिल उर्फ अरूण कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी गयी है जो पूर्णतया फर्जी और मनगढन्त है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बेहद दबंग लोग हैं, दोनो पक्षों के बच्चों के बीच हुये मामूली विवाद को लेकर उन्होने योजना बनाकर गोलबंद होकर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है। उनके आकर परिजनों को जानमाल का खतरा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नही तो वे किसी अन्य घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।