Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

मांगे न मानने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल – के.सी.श्रीवास्तव

बस्ती – ज्वाइंट फोरम के बैनर तले दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ सहायक व जी आई ई एआई लखनऊ यूनिट के ज्वाइंट सेक्रेट्री के.सी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज बुधवार को देशव्यापी हड़ताल किया गया | जिसमे निम्नलिखित मांगे की गयी,1- अगस्त 2017 से वेतन वृद्धि लंबित 2-विभिन्न पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध 3- एफडीआई का विरोध 4- 1995 की पुरानी पेंशन की बहाली 5- नए श्रम कानून का विरोध |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के.सी.श्रीवास्तव ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग अपनी आवाज को संसद तक उठाएंगे और यह हड़ताल का दौर केवल 1 दिन नहीं बल्कि अनवरत जारी रहेगा | उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कोविड-19 के दौरान जिस तरीके से सरकारी कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद किया उसे सरकार सराहना करने के बजाए कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन कर रही है | इस सरकार के इस व्यवहार से केवल एक वर्ग ही नहीं बल्कि पूरा समाज आहत है और अगर हम आज जागरूक और सचेत नहीं हुए तो इसका परिणाम सभी लोगों को भुगतना पड़ेगा | उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी |
मौजूद लोगों में प्रमुख रूप से तारकेश्वर यादव, एमपी तिवारी, सियाराम व जलालुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे |