Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

पात्र पाये गए दिव्यांगजन की होगी निःशुल्क सर्जरी

बस्ती – जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपील किया है कि दिव्यांगजन जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम है और उनका पैर टेढा-मेढा है वे बिना कुछ खाये हुए गुरूवार 18 मार्च को जिला अस्पताल आकर अपना परीक्षण करा सकते है। पात्र पाये जाने पर उनकी भी निःशुल्क सर्जरी करायी जायेंगी। वे करेक्टिव सर्जरी शिविर का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि शिविर के पहले दिन कुल कुल 382 दिव्यांग आये, जिसमें से सर्जरी हेतु 56 पात्र पाये गये। 82 का दिव्याग सर्टिफिकेट बनाया गया।जिलाधिकारी ने शिविर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा दिव्यांगजन व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 रामप्रकाश, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, तहसीलदार पवन जायसवाल तथा चैकी प्रभारी ने शिविर में व्यवस्था सभाला। प्रभारी सीएमएस डाॅ0 रामप्रकाश द्वारा 04 टेबल लगाकर आये हुए दिव्यागंजनों का पंजीकरण कराया गया। दिव्यांगता की पहचान के लिए दिव्यांग कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें डाॅ0 रामचन्द्र, डाॅ0 एनपी सिंह, डाॅ0 समीम खान, श्रीमती संगीता यादव, कल्पना राव, अब्दुल अदीम अंसारी तैनात रहे तथा उन्होने जाॅच कर प्रमाण पत्र जारी किया।उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी फार पोलियों सर्जरी एण्ड केयर फार डिसेबिल्ड, दिल्ली संस्था द्वारा करेक्टिव सर्जरी की जायेंगी, इसमें डाॅ0 अरूण जैन, डाॅ0 मंगला (एनिस्थिस्ट) के अलावा 08 सदस्यी पैरामेडिकल स्टाफ सामिल है इनके द्वारा आज पात्र पाये गये 56 दिव्यांग की सर्जरी गुरूवार को की जायेंगी। गुरूवार को शिविर में जाॅच के बाद पात्र पाये गये दिव्यांग की सर्जरी 19 तारीख को इसी टीम द्वारा की जायेंगी। एक दिन जिला अस्पताल में रोक कर इन सभी मरीजो को छुट्टी दे दी जायेंगी। संस्था द्वारा इसके बाद 15-15 दिन पर चार बार टीम भेजकर इन मरीजो की जाॅच करके फालोअप किया जायेंगा। उन्होने मरीजो से अनुरोध किया कि वे टीम द्वारा बताये गये निर्देशो का पालन करें। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टरों से अभिभावक सम्पर्क कर सकते है।