Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

गौरव कुमार निगम की पुस्तक ‘द ग्रेट सोशल मीडिया ट्रायल’ हुयी प्रकाशित

बस्ती – बस्ती जिले की हर्रैया तहसील के विख्यात साहित्यकार गौरव कुमार निगम की चौथी पुस्तक हाल ही में अमेज़न किंडल द्वारा प्रकाशित हुई है, जिसका नाम है ‘द ग्रेट सोशल मीडिया ट्रायल’ है ।
पुस्तक के विषय में चर्चा करते हुए गौरव कुमार निगम ने बताया कि “सोशल मीडिया ट्रायल की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए घातक सिद्ध होने लगी है।किसी व्यक्ति या समुदाय पर तथ्यों की पड़ताल किये बिना ही आरोप लगाना सहज, सर्वसुलभ हो गया है।ऐसे किसी आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया के अपरिपक्व यूजर अपनी अपनी सोच के आधार पर खेमों में बंट जाते हैं और उसका सोशल मीडिया ट्रायल शुरू कर देते हैं।कई बार यह ट्रायल इतनी जल्दबाजी में होता है कि आरोपी को अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं मिल पाता है। तत्क्षण सजा की मांग करती इस वयवस्था से न्याय की मूल भावना का क्षरण होता है।”
द ग्रेट सोशल मीडिया ट्रायल की कहानी एक किशोर और उसके पिता के इर्द गिर्द घूमती है।किशोर पर सोशल मीडिया में लगे एक झूठे आरोप के बाद पुत्र, पिता और परिस्थितियां किस प्रकार बदलती हैं, किस प्रकार उन्हें सामाजिक अवमानना का सामना करना पड़ता है और किस प्रकार एक आम आदमी न्याय की इस नयी और समानांतर विकसित होती व्यवस्था के सामने असहाय सिद्ध होता है | यह पुस्तक इस बात को व्यक्त करने में सफल रही है।
गौरव कुमार निगम पुत्र – केशव प्रसाद निगम (पूर्व प्रधानाचार्य) गाँधीनगर, हर्रैया, जिला – बस्ती, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है | अपने लेखक के लिए हिंदी भाषा संस्थान, उत्तर प्रदेश और वेस्टलैंड पब्लिकेशंस के द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं।
गौरव कुमार निगम की इससे पहले प्रकाशित हुई ब्रांडसूत्र, कहानियों के दस्तख़त, और द स्कैंडल इन लखनऊ जैसी पुस्तकें काफी चर्चित रहीं हैं।इनकी पिछली पुस्तक ‘द स्कैंडल इन लखनऊ’ पर फिल्म निर्माताओं ने वेब सीरीज बनाने में भी रूचि दिखाई है।बस्ती के गणमान्य लोगों और साहित्यकारों ने गौरव कुमार निगम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।