Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

समस्याओं को लेकर भाकियू ने शुरू किया बस्ती तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना

बस्ती – भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष फूलचन्द चौधरी के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों ने शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना देकर गनेशपुर के हल्का लेखपाल को हटाये जाने, चकबंदी के दौरान 1991 से 2019 तक की त्रुटियों को दूर किये जाने की मांग किया। भाकियू नेताओं ने नायब तहसीलदार को 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। फूलचन्द चौधरी ने कहा कि जब तक गनेशपुर के हल्का लेखपाल को हटाया नहीं जाता धरना अनवरत जारी रहेगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी, रामनवल किसान ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न हुआ तो भाकियू किसान महापंचायत करने को बाध्य होगी।
धरने को सम्बोधित करते हुये भाकियू नेता त्रिवेनी चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत गनेशपुर में चकबंदी के दौरान मृतक वारिस, रजिस्ट्री खारिज दाखिल आदि में व्यापक त्रुटियां है। हल्का लेखपाल अनिल कुमार श्रीवास्तव का स्थानान्तरण हो चुका है किन्तु वे अपने प्रभाव दबाव के चलते चार्ज नहीं दे रहे हैं। मांग किया कि हल्का लेखपाल अनिल कुमार से चार्ज लेकर राजस्व मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर समस्याओं का समाधान कराया जाय।
बस्ती सदर तहसील परिसर में हुये धरने के दौरान मुख्य रूप से राम महीपत चौधरी, जगदीप चौधरी, मो. रफीक, धनुषधारी गुप्ता, दुर्गेश, आलोक चौरसिया, पारस गौतम, रामधीरज चौधरी, लल्ला चौधरी, दीपचंद सोनकर, रामफेर, राम सुरेमन, मो. शमी अंसारी, पारस, ब्रम्हजीत चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी, किसान, मजदूर शामिल रहे।