Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

पैकोलिया पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में उ0नि0 विंध्यांचल प्रसाद मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.03.2021 को समय 23.10 बजे रात्रि में मु0अ0सं0 88/2021 धारा 147/323/504/506/427 IPC व 3(1) 10 SC/ST एक्ट मे जारी NBW के क्रम में वांछित 02 अभियुक्तगण संजय कुमार दुबे पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम सल्टौवा दिगर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती और अश्वनी कुमार दुबे पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम सल्टौवा दिगर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को उनके गाँव से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विंध्यांचल प्रसाद थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ,का0 शैलेश यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ,का0 संजय यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती और म0का0 अर्चना कुशवाहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।