Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

कृषि विज्ञान केन्द्र बस्ती पर गेहू के ट्रायल का हुआ निरीक्षण

बस्ती – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के निदेशक डॉ जी.पी. सिंह एवं उनके वैज्ञानिक दल डॉ ज्ञानेंद्र सिंह (वैज्ञानिक, फसल इंप्रूवमेंट क्रॉप) डॉ अमित शर्मा एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती के प्रक्षेत्र पर विकसित प्रजातियों के एडाप्टिव ट्रायल का अवलोकन किया गया। डॉ जी.पी. सिंह का कहना है कि सभी ट्रायल अच्छी प्रकार से लगे हैं अगले वर्ष से जिले को नई प्रजातियां प्रदान की जायेंगी, केंद्र अपने यहां उन प्रजातियों का उत्पादन कर जनपद के किसानों को उपलब्ध करावे ताकि जनपद में गेहूं का उत्पादन बढ़ सके। डॉ. सिंह एवं उनकी टीम ने केंद्र पर स्थापित सभी इकाइयों का अवलोकन किया और कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में प्रदर्शन इकाईयां बहुत महत्वपूर्ण साबित होती हैं। किसान भाई प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त कर आई.एफ.एस. (IFS) मॉडल अपने क्षेत्र पर लगावे तथा अपनी आर्थिक स्थिति को समृद्ध करें। इस अवसर पर माननीय निदेशक महोदय द्वारा विश्व जल दिवस का उद्घाटन किया और “जल ही जीवन है” और बूंद-बूंद वर्षा जल को संचित करने पर बल दिया ताकि भूमिगत जल का विकास हो सके और सभी प्राणियों एवं फसलों को मीठा जल प्रदान हो सके। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. सिंह ने करनाल की टीम को परिसर भ्रमण कराया तथा केंद्र के सभी वैज्ञानिक श्री आर.वी. सिंह (कृषि प्रसार), डॉ डी.के. श्रीवास्तव (पशुपालन), डॉ राकेश शर्मा (प्रक्षेत्र प्रबंधक) ने सभी इकाइयों के बारे में जानकारी निदेशक महोदय को प्रदान किया। निदेशक महोदय ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या का यह सबसे अच्छा केंद्र है इसके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है यह केंद्र देश में मॉडल कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होकर जनपद के किसानों के विकास में सतत कार्य करें।