Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

विश्व जल दिवस के अवसर पर किया गया जागरूक

बस्ती – विश्व जल दिवस के अवसर पर आनंद वेलफेयर सोसायटी एवं जल निगम की ओर से निगम परिसर एवं साऊंघाट ब्लाक के खजौआ गांव में गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। अधिशाषी अभियंता रेहान फारूकी ने कहा कि स्वच्छ पेय जल 21 वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती है। स्वच्छ जल, स्वच्छ परिवेश सभी का अधिकार है।
इसलिये संपूर्ण मानव समाज और बेजुबानों के हित में हमें जल संरक्षण को लेकर गंभीर होना पड़ेगा तभी हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर पायेंगे। आनंद वेलफेयर सोसयाटी के प्रबंधक अंशुल आनंद ने कहा कि जल ही जीवन है। इसकी फिजूल खर्जी हमारे लिये मुसीबत बन सकती है। इसलिये हम सबको अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव लाकर पानी की फिजूल खर्जी रोकने होगी। इस अवसर पर मौजूद लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। दोनो कार्यक्रमों में अधिशाषी अभियंता रेहान फारूकी, लवकुश, कमल, मनोज, रविशंकर आदि का योगदान रहा।