Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

तांत्रिक ने किया झाड़-फूंक के नाम पर किशोरी को बंधक बनाकर दो दिनों तक रेप,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती – जिले के गौर क्षेत्र की एक किशोरी को झाड़-फूंक के नाम पर कमरे में बंद कर नशीला पदार्थ खिलाकर एक तांत्रिक ने दो दिन तक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पन्द्रह वर्षीय किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। इस कारण 22 मार्च को उसकी मां सेहरिया गांव के रहने वाले तांत्रिक के पास ले गई। तांत्रिक ने कहा कि दो दिन झाड़-फूंक के बाद ठीक हो जाएगी और एक कमरे में बंद कर दिया। लगातार दो दिन तक नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
तीसरे दिन किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली तो उसकी मां घबरा उठी। उसने इसकी सूचना बभनान पुलिस चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत नाजुक देखते हुए उसे थाने ले गई। वहां से सीएचसी गौर पहुंचाया। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व प्रभारी थानाध्यक्ष गौर जेपी पाण्डेय ने मौका मुआयना किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।