Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

दिव्यांगों ,जरूरतमंदों को समाज के मुख्य धारा से जोडना पुनीत कार्यः राना दिनेश

सवाददाता, बस्ती। सरकार के साथ साथ जब तक समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग असहायो ,दिव्यांगों जरूरतमंदों के साथ सहानिभूति नहीं रखेगा तब तक इस वंचित समाज को मुख्यधारा में नहीं जोड़ा जा सकता है। उक्त विचार दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिवशक्ति जूनियर हाई स्कूल निर्मली कुंड पर एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रख्यात समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने दिव्यांगों, वृद्धों, विधवाओं असहायो के लिए लगातार कार्य कर रही दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए इसके सभी पदाधिकारियों नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरी शंकर त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट को जब भी मेरी जरूरत होगी हम सदा इसके साथ खड़े मिलेंगे।डॉ मनोज सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयां देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की विधिवत जानकारी देते हुए सुनील कुमार मिश्रा संत जी ने बताया कि वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से गौरी शंकर त्रिपाठी को वर्ष 2021 -22 का अध्यक्ष एवं महंत रामबालक दास को उपाध्यक्ष चुना गया। इन लोगों से मांह भीतर कार्यकारी गठन करने की अपेक्षा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र निषाद तथा संचालन संदीप त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रतिमा त्रिपाठी, गीता देवी, पुष्पा ,काव्या ,नेहा,नीलम ,श्वेता, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।