Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

संक्रमण बढने की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

बस्ती।  संक्रमण बढने की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने घघौआ पुलिस चैकी पर कोरोना की सैम्पलिंग एवं जाॅच के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है।
रविवार को जारी आदेश में उन्होने एबीएसए श्रीमती हेमलता त्रिपाठी को प्रभारी नामित करते हुए एल0टी0 पंकज पाण्डेय तथा पैरामेडिकल प्रभाकर को प्रातः 08.00 बजे से 02.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है। अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एबीएसए श्याम बिहारी के साथ एल0ए0 विनय कुमार तथा काउंसलर अनिल कुमार मिश्रा को तैनात किया गया है। इनके साथ डाटा फीडिंग के लिए कम्प्यूटर आपरेटर तथा रजिस्टर मेनटेन करने के लिए 3-3 लेखपालों की डियूटी लगायी गयी है।
रात में 10.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे से एबीएसए सुभाष वर्मा के साथ एल0ए0 धर्मराज तथा फिजियोथेरेपिस्ट रणधीर की ड्यिूटी लगायी गयी है। इनके साथ डाटा फीडिंग के लिए 1-1 कम्प्यूटर आपरेटर तथा रजिस्टर मेनटेन करने के लिए 3-3 लेखपालों की ड्यिूटी लगायी गयी है। ये अधिकारी-कर्मचारी प्रवासियों का डाटा फीडिंग करेंगे एवं रजिस्टर मेनटेन करेंगे। इसके अलावा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, तापमान स्क्रीनिंग करेंगे। कोरोना का कोई लक्षण पाये जाने पर यात्री को अलग करके कोरोना जाॅच का सैम्पल लेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन बस्ती तथा बभनान स्टेशन पर भी मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहकर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। उन्होने तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्परतापूर्वक कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेंगा।
आक्सीजन आपूर्ति के लिए डाॅ0 सोमेश नोडल नामित
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने, उसकी सूचना समय-समय पर उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए सीएमएस ओपेक चिकित्सालय कैली डाॅ0 सोमेश कुमार श्रीवास्तव (7309971040) को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया है।