Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

डीएम के फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा,लालपुर गांव को बनाया कंटेनमेंट जोन

  • आरआरटी टीम भेजकर वहां निवास कर रहे सभी लोगों का कराया जा रहा है जांच
    – कोरोना संक्रमण के चलते एक भाई की बस्ती तथा दो भाईयों की लखनऊ मे हुई थी मौत
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने लालपुर गांव में सैनिटाइजेशन करवाने, सभी परिवारों में दवा वितरित कराने तथा साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरआरटी टीम भेजकर वहां निवास कर रहे सभी लोगों का जांच कराया जा रहा है तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने गांव के लोगों से अपील किया है कि डॉक्टरों द्वारा दी गई दवा का सेवन करें तथा कोरोना वायरस की जांच में सहयोग करें।
       जिलाधिकारी ने बताया कि परसरामपुर थाना अंतर्गत लालपुर गांव में निवास कर रहे गुंनन श्रीवास्तव ओपेक कैली अस्पताल में भर्ती थे और 18 अप्रैल को उनकी मृत्यु हुई थी। उनके अन्य दो भाई लल्लू श्रीवास्तव तथा झीन बाबू श्रीवास्तव स्थाई रूप से लखनऊ में निवास करते थे और इन दोनों भाइयों की क्रमशः 22 अप्रैल तथा 25 अप्रैल को लखनऊ में मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गुंनन श्रीवास्तव के दाह संस्कार में लल्लू श्रीवास्तव मखौड़ा धाम में श्मशान घाट पर आए थे तथा वहीं से लखनऊ वापस हो गए थे।
         उन्होंने बताया कि गांव में अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है तथा सैनिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। वहां निवास कर रहे हैं सभी लोगों की आरआरटी टीम द्वारा कोरोना की जांच कराई जा रही है और उन्हें सुरक्षात्मक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने गांव के लोगों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील किया है।