Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में 29 अप्रैल को 1866701 मतदाता करेंगेअपने मताधिकार का प्रयोग

  • 1185 ग्राम पंचायत में 1224 मतदान केन्द्र तथा 2954  मतदेय स्थल बनाये गये

बस्ती।  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में 29 अप्रैल को कुल 1866701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि कुल 1185 ग्राम पंचायत में 1224 मतदान केन्द्र तथा 2954  मतदेय स्थल बनाये गये है।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर में 102 ग्राम पंचायतो में 111 मतदान केन्द्र तथा 281 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 177080 मतदाता, हर्रैया में 88 ग्राम पंचायतो में 88 मतदान केन्द्र तथा 211 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 136442 मतदाता, साॅऊघाट में 87 ग्राम पंचायतो में 90 मतदान केन्द्र तथा 227 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 140339 मतदाता, रामनगर में 81 ग्राम पंचायतो में 81 मतदान केन्द्र तथा 210 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 132673 मतदाता, विक्रमजोत में 79 ग्राम पंचायतो में 82 मतदान केन्द्र तथा 187 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 119078 मतदाता, रूधौली में 75 ग्राम पंचायतो में 77 मतदान केन्द्र तथा 184 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 117411 मतदाता, कप्तानगंज में 53 ग्राम पंचायतो में 53 मतदान केन्द्र तथा 126 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 80288 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसी प्रकार बनकटी में 86 ग्राम पंचायतो में 89 मतदान केन्द्र तथा 201 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 126164 मतदाता, गौर में 108 ग्राम पंचायतो में 110 मतदान केन्द्र तथा 263 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 169457 मतदाता, परसरामपुर में 107 ग्राम पंचायतो में 108 मतदान केन्द्र तथा 262 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 163899 मतदाता, सल्टौआ में 95 ग्राम पंचायतो में 105 मतदान केन्द्र तथा 252 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 159247 मतदाता, कुदरहा में 75 ग्राम पंचायतो में 77 मतदान केन्द्र तथा 181 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 112049 मतदाता, बहादुरपुर में 86 ग्राम पंचायतो में 89 मतदान केन्द्र तथा 215 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 136578 मतदाता तथा दुबौलिया में 63 ग्राम पंचायतो में 64 मतदान केन्द्र तथा 154 मतदेय स्थल बनाये गये है, जहाॅ कुल 95996 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।