Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

एंबुलेंस के संचालन हेतु निर्धारित दर को डीएम ने किया संशोधित

बस्ती।  जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पूर्व में एंबुलेंस के संचालन हेतु निर्धारित दर को समाप्त कर दिया है। उन्होंने पुनः आंशिक रूप से संशोधन करते हुए तत्काल प्रभाव से जनपद के अन्दर एंबुलेंस संचालन के लिए किराए की दरें घटा दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित किराए से अधिक धनराशि मरीज व उनके परिजन से लिया जाता है तो संबंधित एंबुलेंस चालक के विरुद्ध महामारी एक्ट 1897 तथा उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 एक्ट 2020 के प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस 10 किलोमीटर की दूरी तक का किराया रू० 500 होगा। उसके बाद प्रति किलोमीटर रू० 35 देना होगा। ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस का 10 किलोमीटर दूरी तक का किराया 800 रुपए होगा तथा उसके पश्चात प्रति किलोमीटर रू० 40 देना होगा। वेंटिलेटर सपोर्टेड बाई पैप एंबुलेंस का किराया 10 किलोमीटर की दूरी तक रुपया 2500 होगा तथा इसके बाद प्रति किलोमीटर रू० 75 देना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें  प्रति ट्रिप के अनुसार देय होंगी। मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल तक पहुंचाने के उपरांत एंबुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज अथवा उनके परिजन निर्धारित दर से अधिक धनराशि लिए जाने की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अनुश्रवण के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर 9454401341 तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 7007910446 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।