Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर जाना कप्तानगंज थाने का हाल, मातहतों को दिए निर्देश

बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कोविड-19 के दृष्टिगत थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत थाने मे की गयी तैयारियों को देखते हुए विशेष साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज को निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज व विवेचक गण को सख्त निर्देश दिये गये कि लम्बित विवेचनाओं जल्द से जल्द निस्तारण करें तथा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क पहनने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉसध्साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुक के साथ अच्छा व मानवीय व्यवहार किया जाये एवं उनके लिए थाने के गेट पर हाथ को धुलने के लिए हैण्डवॉस/साबुन व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि यदि आप मे से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बताये । जिससे समय रहते आप सभी का ईलाज हो सके ।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।