Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

कोरोना से मुक्ति, वायु शुद्धता के लिए चित्रांश क्लब ने किया हवन, यज्ञ

 

बस्ती। चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव की पहल पर गुरूवार बृहस्पतिवार को क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने वायु मण्डल की शुद्धता और कोरोना मुक्ति के उद्देश्य से अपने-अपने घरों में हवन यज्ञ किया । लोगों ने हवन यज्ञ के साथ कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से मुक्ति के लिये विशेष प्रार्थना किया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि जब वैज्ञानिक यह कह रहे है कि कोरोना हवा में भी फैला हुआ है ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हवा की शुद्धता के लिये आगे आयें। चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। क्लब पदाधिकारियोें, सदस्यों ने हवन सामग्री में नीम का पत्ता, लोहबान, गुग्गुल आदि का प्रयोग किया जिससे वायु की शुद्धता हो और लोग कोरोना जैसी बीमारी से मुक्ति पा सके।
कोरोना से मुक्ति और वायु शुद्धता के लिये घरों में किये गये हवन यज्ञ में मुख्य रूप से राजेश कुमार श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, राना पुरूषोत्तम, अतुल चैधरी, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश, अंशुल आनन्द, प्रतिमा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार हिस्सा लिया।