Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

सीडीओ ने किया एकीकृत कोविड कमांड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण

बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने एकीकृत कोविड-19 कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर विकास भवन का निरीक्षण किया,डॉ. प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुझाव और निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि नोडल अधिकारी बनाये गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की देख रेख में प्रातः 7 बजे से कोविड-19 वायरस से पीड़ित होम आइसोलेशन के लोगों की ऑक्सीजन लेवल, प्लस रेट, टेम्परेचर, सेनिटाइजेसन, आरआरटी टीम द्वारा विजिट कर चिकित्सा सुविधा, किट उपलब्ध कराने आदि के बारे में प्रतिदिन डाटा तैयार करने और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा,जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर निरन्तर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है जिसमें शिप्टवार बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक की सहभागिता रहती है।
जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,कपिल देव दुबे,मुसाफिर सिंह पटेल के साथ साथ,कप्तानगंज के ब्लाक स्काउट मास्टर बीपी आनन्द, अतुल पाण्डेय,चन्द्र शेखर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार गौतम, शेषमणि पाल, विष्णु गुप्ता आदि अपना योगदान दे रहे हैं।