Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस लखनऊ: रिश्वतखोर एडीओ को मिली दो साल की सजा, 20 हजार रूपये का लगा जुर्माना 30 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले: डीजीपी ने जारी किया आदेश लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है भाजपा- अंबिका सिंह सहारा निवेशकों को वापस होंगे 5 हजार करोड़- अभयदेव शुक्ल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

गृहकलह से तंग युवक चढा हाईटेंशन बिजली के टावर पर, शान्तिभंग मे चालान

बस्ती। जिले में गृहकलह से तंग युवक बुधवार की भोर में कसैला गांव से गुजरे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसके टॉवर से चिल्लाने के बाद गांव के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उससे नीचे उतरने की मनुहार करने लगे लेकिन वह नहीं माना।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और करीब आठ बजे टावर से नीचे उतर गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर हर्रैया थाने चली गई। जहां उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के कसैला गांव का रहने वाला शिव बहाल उर्फ सलाहू बुधवार की भोर में गांव के सिवान में लगे बिजली के हाईटेंशन के टावर पर रिंच लेकर चढ़ गया। वह टावर के सबसे ऊपर जाकर टावर में लगे एंगल को खोल कर नीचे फेंकने लगा। यह देख ग्रामीण डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद उसे टावर से घंटों प्रयास के बाद नीचे उतारा गया। पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक युवक नशे का आदी है। परिवार के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि उसे सुरक्षित टावर से नीचे उतार लिया गया है। वह टावर पर क्यों चढ़ा। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसका शांति भंग में चालान किया जा रहा है।