Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

गृहकलह से तंग युवक चढा हाईटेंशन बिजली के टावर पर, शान्तिभंग मे चालान

बस्ती। जिले में गृहकलह से तंग युवक बुधवार की भोर में कसैला गांव से गुजरे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसके टॉवर से चिल्लाने के बाद गांव के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उससे नीचे उतरने की मनुहार करने लगे लेकिन वह नहीं माना।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और करीब आठ बजे टावर से नीचे उतर गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर हर्रैया थाने चली गई। जहां उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के कसैला गांव का रहने वाला शिव बहाल उर्फ सलाहू बुधवार की भोर में गांव के सिवान में लगे बिजली के हाईटेंशन के टावर पर रिंच लेकर चढ़ गया। वह टावर के सबसे ऊपर जाकर टावर में लगे एंगल को खोल कर नीचे फेंकने लगा। यह देख ग्रामीण डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद उसे टावर से घंटों प्रयास के बाद नीचे उतारा गया। पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक युवक नशे का आदी है। परिवार के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि उसे सुरक्षित टावर से नीचे उतार लिया गया है। वह टावर पर क्यों चढ़ा। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसका शांति भंग में चालान किया जा रहा है।