Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गृहकलह से तंग युवक चढा हाईटेंशन बिजली के टावर पर, शान्तिभंग मे चालान

बस्ती। जिले में गृहकलह से तंग युवक बुधवार की भोर में कसैला गांव से गुजरे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसके टॉवर से चिल्लाने के बाद गांव के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उससे नीचे उतरने की मनुहार करने लगे लेकिन वह नहीं माना।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और करीब आठ बजे टावर से नीचे उतर गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर हर्रैया थाने चली गई। जहां उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के कसैला गांव का रहने वाला शिव बहाल उर्फ सलाहू बुधवार की भोर में गांव के सिवान में लगे बिजली के हाईटेंशन के टावर पर रिंच लेकर चढ़ गया। वह टावर के सबसे ऊपर जाकर टावर में लगे एंगल को खोल कर नीचे फेंकने लगा। यह देख ग्रामीण डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद उसे टावर से घंटों प्रयास के बाद नीचे उतारा गया। पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक युवक नशे का आदी है। परिवार के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि उसे सुरक्षित टावर से नीचे उतार लिया गया है। वह टावर पर क्यों चढ़ा। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसका शांति भंग में चालान किया जा रहा है।