Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

कुआनो में बहता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, आत्महत्या की आशंका

-दुपट्टे से बंधा मिला दोनों शवों का हाथ
-वाल्टरगंज थाने के रघुनाथपुर के निवासी थे दोनों, कोतवाली थाने के सियरापार घाट के पास मिले दोनों शव
बस्ती। जिले में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नदी में प्रेमी प्रेमिका का बहता हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि बस्ती जिले के फोरलेन से पश्चिम स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुआनो नदी के सियरापार घाट के पास गुरुवार दोपहर पानी में बहता किशोरी व युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
आसपास के लोगों की सूचना पहुंची कोतवली पुलिस ने दोनों शव पानी से बाहर निकाला। दोनों का हाथ दुपट्टे से बंधा पाया गया। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे प्रेमी-प्रेमिका थे। कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनों वाल्टरगंज थाने के रघुनाथपुर निवासी बताए जा रहे हैं। किशोरी की पहचान 16 वर्षीय रोशनी पुत्री बृज मोहन और युवक की पहचान अनुज पुत्र बालक दास के रूप में की गई। वे दोनों 18 मई की रात से ही लापता थे। उनके परिवार के लोग तभी से खोजबीन कर रहे थे मगर पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।
सीओ सिटी आलोक प्रसाद के मुताबिक दोनों के परिवार वालों को बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।