Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

कोरोना से बचाव के तरीको को अपनाये और सुरक्षित रहेंः मुकेश मिश्राम

– कोविड-19 के टीकाकरण से पूरे गाॅव को संतृप्त करने वाले प्रत्येक ब्लाक के तीन ग्राम सभा किये जायेंगे पुरस्कृत

बस्ती। प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एंव संस्कृति एवं जिले के नोडल अधिकारी मुकेश मिश्राम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए अनुरोध किया कि वे कोरोना से बचाव के तरीको को अपनाये। मास्क, गमछा, तौलिया, दुपट्टा से नाक एंव मुॅह को अच्छी तरह ढके, योग करें, हाथ धोने के लिए साबुन का पानी बोतल में रखे। गम्भीर बीमारी से ग्रसित, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को सुरक्षित रखने में विशेष ध्यान दें। महामारी से सामना करना ग्राम पंचायतों का सम्वैधानिक दायित्व है।
उन्होने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि वे सक्रिय रहकर गाॅव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। बुखार तथा आक्सीजन लेबल नापने के लिए मशीन की गाॅव में व्यवस्था रखें। शासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधाए गाॅव में उपलब्ध करायी जा रही है। इसका उपयोग करें। इमरजेन्सी सेवा के तहत जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी संचालित है। दवाओं का किट आशा और एएनएम के माध्यम से लोगों मे वितरित करवाये।
कोविड-19 के टीकाकरण से पूरे गाॅव को संतृप्त करने वाले प्रत्येक ब्लाक के तीन ग्राम सभाओं को पुरस्कृत किया जायेंगा। यह घोषणा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किया है। वे वर्चुवल माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों से जुड़कर वहा के नागरिको को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि टीका लगवाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट मोबाइल फोन से या जन सुविधा केन्द्र पर निःशुल्क रजिस्टेªशन करा सकता है।
उन्होने बताया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी शिकायत या समस्या की जानकारी कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर के फोन नम्बर-05542-245672, 245699, 247146 तथा 7398372931 पर दी जा सकती है। उन्होने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इससे जुड़े लगभग 650 विशेषज्ञ डाक्टरों से किसी भी बीमारी की इलाज के बारे में परामर्श ले सकते है।
लगभग 01 घण्टे तक संचालित इस वर्चुवल मीटिंग से बीडीओ, सेक्टर मजिस्टेªट, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक, आशा, आगनबाडी कार्यकत्री, सफाई कर्मी तथा गाॅव के संभ्रान्त नागरिक जुड़े रहे। एनआईसी में मीटिंग के दौरान सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार उपस्थित रहें।